Hanuman Jayanti Donate these things on Hanuman Jayanti every trouble will go away – News18 हिंदी

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: हर साल संकट मोचन हनुमान की जयंती चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस दिन कई सारी चीजों के दान से विशेष फल की प्राप्ति होती है और कुंडली में बिगड़े ग्रहों की स्थिति में भी सुधार होता है. जिससें न सिर्फ भक्तों के संकट दूर होते हैं, बल्कि उन्हें विद्या, बल और धन की प्राप्ति भी होती है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि नौ ग्रहों पर सीधे तौर पर हनुमान जी का प्रभाव है. इसलिए यदि ग्रहों के हिसाब से हनुमान जयंती के दिन जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. हनुमान जयंती पर सूर्य को मजबूत करने के लिए गेहूं और गुड़ का दान जरूरतमंद को करना चाहिए. इससे व्यक्ति ऊर्जावान होता है. इसके अलावा चंद्रमा को मजबूत करने के लिए चावल और घड़े से भरे पानी का दान करना चाहिए.

मंगल-बुध को मजबूत करने के लिए करें इन चीजों का दान

इसके अलावा जिनकी कुंडली में मंगल कमजोर है उन्हें मसूर की दाल का दान हनुमान जयंती पर करना चाहिए. इससे मंगल सम्बंधित परेशानी दूर होती हैं. वहीं कुंडली में बुध को मजबूत करने के लिए इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे ज्ञान बढ़ता है.

गुरु ऐसे बरसायेंगे धन
इसके अलावा जिसकी कुंडली में गुरु कमजोर हो उन्हें पीला कपड़ा या हल्दी दान करना चाहिए. इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. वहीं शुक्र के लिए दही, चीनी और इत्र का दान करना चाहिए. इससे घर में समृद्धि का वास होता है.

शनि के लिए करिए ये दान
वहीं जिसका शनि खराब है, उसे काले तिल का लड्डू दान करना चाहिए. इससे शनि पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा जिनकी कुंडली में राहु केतु खराब है, उसे उड़द की दाल दान करनी चाहिए.

Tags: Hanuman Jayanti, Hindi news, Local18, Religion 18

Source link

Kal Sutra
Author: Kal Sutra

Leave a Comment

READ MORE

VOTTING POLL

1
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE