वैशाख की मासिक शिवरात्रि वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. इस बार की वैशाख मासिक शिवरात्रि पर 3 शुभ संयोग बनेंगे, जिसमें भोलेनाथ की पूजा की जाएगी. यह मासिक शिवरात्रि अंग्रेजी कैलेंडर के पांचवे माह मई में है. इस वजह से यह मई की मासिक शिवरात्रि भी है. मासिक शिवरात्रि के दिन भद्रा का साया है और पंचक भी होगा, लेकिन भगवान शिव तो महाकाल हैं, उनकी पूजा में भद्रा, पंचक या राहुकाल की बाधा नहीं होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि किस दिन है? भोलेनाथ की पूजा का समय क्या है? उस दिन भद्रा और पंचक कब से कब तक हैं?
कब है मासिक शिवरात्रि 2024?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 6 मई सोमवार के दिन वैशाख कृष्ण चतुर्दशी तिथि दोपहर में 02 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी और यह 7 मई मंगलवार को दिन में 11 बजकर 40 मिनट तक मान्य है. निशिता पूजा मुहूर्त के आधार पर वैशाख मासिक शिवरात्रि 6 मई को मनाई जाएगी. उस दिन व्रत रखा जाएगा और भोलेनाथ की पूजा की जाएगी.
3 शुभ संयोग में मासिक शिवरात्रि
6 मई को मासिक शिवरात्रि के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं. वैशाख की मासिक शिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ रही है. सोमवार के दिन शिव पूजा का विधान है. वहीं उस दिन प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहे हैं. प्रीति योग प्रात:काल से लेकर 7 मई को 12:29 एएम तक है, उसके बाद आयुष्मान योग बनेगा. ये दोनों ही शुभ योग हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन रेवती नक्षत्र सुबह से शाम 05:43 पीएम तक है, उसके बाद अश्विनी नक्षत्र है.
मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त
वैशाख की मासिक शिवरात्रि की निशिता पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 56 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है. जिसे रात में मासिक शिवरात्रि की पूजा करनी है, वह इस समय में कर सकती है. वैसे मासिक शिवरात्रि के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त से दिन में कभी भी पूजा पाठ कर सकते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:11 एएम से 04:54 एएम तक है.
ये भी पढ़ें: 66 दिनों तक मेष में अस्त रहेगा शुक्र, 5 राशिवालों को हो सकती है धन हानि, आर्थिक तंगी से होंगे परेशान!
मासिक शिवरात्रि 2024 भद्रा और पंचक समय
वैशाख मासिक शिवरात्रि के दिन भद्रा और पंचक भी है. उस दिन भद्रा दोपहर में 02 बजकर 40 मिनट से लगेगी और देर रात 01 बजकर 09 मिनट तक रहेगी. वहीं पंचक सुबह में 05 बजकर 36 मिनट से लगेगा और शाम 05 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. भद्रा के समय में शुभ कार्यों की मनाही है.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने और शिव पूजा करने से भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं, रोग से मुक्ति मिलती है. मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. सुखी दांपत्य जीवन का आशीष मिलता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Shivratri
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 09:56 IST