अक्सर बिगड़ जाते हैं बने बनाए काम? कुंडली में कहीं गुरु चांडाल दोष तो नहीं? 4 सरल उपाय बदल देंगे जीवन

हाइलाइट्स

अशुभ ग्रहों के युति के चलते कुंडली में कई दोष लगते हैं.
ग्रहों के दोष से शुभ ग्रह भी अशुभ प्रभाव देते हैं.

Guru Chandal Dosh Nivaran Upay : मानव शरीर पर वैसे तो सभी ग्रहों का असर पड़ता है. ग्रहों की चाल मानव जीवन को प्रभावित करती है, लेकिन इसके साथ ही कई ऐसे दोष भी होते हैं, जिसका असर हमारी जिन्दगी पर देखने को मिलता है. उसमें से एक है गुरु चांडाल दोष. ज्योतिष शास्त्र में हर एक दोष के बारे में विस्तार से बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में हर एक समस्या का निवारण बताया गया है. अगर आप भी गुरु चांडाल दोष से पीड़ित हैं तो क्या उपाय करना है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

कहा जाता है कि अशुभ ग्रहों के युति के चलते कुंडली में कई दोष लगते हैं. गुरु चांडाल दोष लगने पर जातक के सभी बने काम बिगड़ने लगते हैं. साथ ही शुभ ग्रहों का प्रभाव भी क्षीण होने लगता है. गुरु चांडाल दोष लगने पर निवारण करना बहुत जरूरी है. अगर आप भी गुरु चांडाल दोष से पीड़ित हैं, तो निजात पाने के लिए ये उपाय जरूर करें.

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं मौली धागा और कुंवारी सूत्र में क्या है अंतर? जानें इसका शाब्दिक अर्थ, कितनी बार इसे लपेटना चाहिए

कैसे लगता है गुरु चांडाल दोष?
कुंडली के किसी भाव में देवगुरु बृहस्पति के साथ मायावी ग्रह राहु या केतु के रहने पर गुरु चांडाल दोष लगता है. कई बार ये दोष ग्रहों के राशि परिवर्तन करने पर लगता है. वहीं, कई जातकों की कुंडली में ये दोष जन्म के समय से होता है. गुरु चांडाल दोष का निवारण अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें – साथी के प्रति वफादार होते हैं S नाम वाले लोग, फैशन डिजाइनिंग और इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर, जानें सबकुछ

गुरु चांडाल दोष निवारण के उपाय
1. गुरुवार के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करने से भी गुरु चांडाल दोष दूर होता है. इसके लिए गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. इस समय भगवान विष्णु को श्रीफल अवश्य ही अर्पित करें.

2. अगर आप गुरु चांडाल दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजें जैसे चने की दाल, हल्दी, बेसन, पील रंग के वस्त्र और पीले रंग की चूड़ियों का दान करें.

3. गुरु चांडाल दोष दूर करने के लिए गुरुवार के दिन केसर का तिलक लगाएं. इस उपाय को करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. साथ ही गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें.

4. गुरुवार के दिन शिक्षकों की सेवा करने से भी गुरु चांडाल दोष दूर होता है. अतः गुरुवार के दिन अपने गुरु की सेवा करें. साथ ही उन्हें भोजन कराएं. इस उपाय को करने से भी लाभ मिलता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Kal Sutra
Author: Kal Sutra

Leave a Comment

READ MORE

VOTTING POLL

1
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE